अगस्त सन् 2009
1 अगस्त: पवित्रा (पुत्रदा) एकादशी, झूलनयात्रा प्रारम्भ, लालजी चालीहो (सिन्धी), कमला एकादशी (जम्मू-कश्मीर), लोकमान्य तिलक स्मृति दिवस
2 अगस्त: पवित्रा द्वादशी (पवित्रा बारस), श्रीधर द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी- ज्योति, लालजी एकतालीहो (सिन्धी), श्रावण द्वादशी (जम्मू-कश्मीर)
3 अगस्त: श्रावण का अन्तिम सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत, आखेटक त्रयोदशी (उडीसा), श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन)
4 अगस्त: भौम व्रत, मंगलागौरी-पूजा, शिव-पवित्रार्पण, सूण माण्डणा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
5 अगस्त: स्नान-दान-व्रत की श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन (राखी) सायं 5.11 के बाद (भद्रा के उपरान्त) शास्त्रोचित, पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत पूर्ण, नारयली पूर्णिमा, लव-कुश जयंती, हयग्रीवावतार जयंती, गायत्री जयंती, श्रीदाऊजी-रेवती माता का श्रृंगार (ब्रज), झूलनयात्रा पूर्ण, संस्कृत दिवस, सत्यनारायण पूजा-कथा, शुक्ल-कृष्ण यजुर्वेदी तथा अथर्ववेदी उपाकर्म, मांद्य चन्द्रग्रहण
6 अगस्त: स्नान-दान की पूर्णिमा, ऋग्वेदी उपाकर्म, बृहस्पति-पूजन, कजलियां (मध्यप्रदेश), षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिग. जैन)
7 अगस्त: भाद्रपद में दही त्यागें, अशून्य शयन व्रत, शब-ए-बारात (मुस.)
8 अगस्त: कज्जली के निमित्त रात्रि-जागरण, विंध्याचली भीमचण्डी जयंती
9 अगस्त: कज्जली (कजरी) तीज, टीजडी (सिन्धी), सातूडी तीज, विशालाक्षी दर्शन-यात्रा (काशी), संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी 10 अगस्त: श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), श्रमण तप पूर्ण (जैन)
11 अगस्त: रक्षापंचमी, भाई-बहिना (खत्री), कोकिला पंचमी (जैन), चन्द्रषष्ठी व्रत, चंदनषष्ठी (कश्मीर), खुदीराम बोस शहीद दिवस, अक्षयनिधि तप प्रा. (श्वेत.जैन), व्यतिपात महापात रात्रि 1.03 से
12 अगस्त: हलषष्ठी (ललही छठ) व्रत, बलराम जयंती, पक्षधर (श्वेत.जैन), व्यतिपात महापात प्रात: 5.52 तक
13 अगस्त: शीतला सप्तमी, ठंडरी का पूजन और बसौडा, वदी थधिडी (सिन्धी), कालाष्टमी, श्रीकृष्णावतार अष्टमी व्रत (स्मार्तो का), आद्या काली जयंती, संत ज्ञानेश्वर जयंती महोत्सव (महाराष्ट्र), मोहरात्रि
14 अगस्त: श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रतोत्सव (वैष्णवों का), गोकुलाष्टमी (ब्रज)
15 अगस्त: नन्दोत्सव (दधि-कांदौं), गोगानवमी, श्रील प्रभुपाद- आविर्भावोत्सव (इस्कान), भारतीय स्वतंत्रता दिवस, महर्षि अरविंद जयंती
16 अगस्त: अजा (जया) एकादशी व्रत (स्मार्तो का), जैन पर्युषण पर्व प्रारम्भ (चतुर्थी पक्ष), सूर्य की सिंह-संक्रान्ति रात्रि 11.30 बजे, पुण्यकाल सायं 5.06 से सूर्यास्त तक, गंगा में स्नान-दान, मनसा पूजा समाप्त (बंगाल), सिंहादि (केरल), श्रीरामकृष्ण परमहंस स्मृति दिवस, Gatha Gahambar (Parsi)
17 अगस्त: अजा (जया) एकादशी व्रत (वैष्णवों का), जैन पर्युषण पर्व प्रारम्भ (पंचमी पक्ष), गोवत्स द्वादशी (बछबारस), श्रीमहाकाल की शाही सवारी (उज्जैन), जयाचार्य निर्वाण दिवस (जैन)
18 अगस्त: भौम-प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, कलियुगादि तिथि
19 अगस्त: अघोर चतुर्दशी, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), Pateti-Parsi 1379 New Year Day
20 अगस्त: स्नान-दान-श्राद्ध की भाद्रपदी अमावस्या, कुशोत्पाटिनी (कुशग्रहणी) अमावस, पिठौरी अमावस्या, सती-पूजा (मारवाड), लोहार्गल-यात्रा (माहेश्वरी), वृषभोत्सव (पोला), कुशामावसी (जम्मू-कश्मीर), 24 अगस्त तक लब्धिविधान व्रत (दिग. जैन), कल्पसूत्र वाचन (श्वेत. जैन)
21 अगस्त: नवीन चन्द्र-दर्शन, रुद्र व्रत, नक्तव्रत पूर्ण, तेलाधरतप (श्वेत. जैन), मौनव्रत प्रारम्भ एवं महावीर जन्म वाचन (जैन)
22 अगस्त: वाराहावतार जयंती, श्रीरामदेवपीर नवरात्र प्रा., रमजान-रोजा शुरू
23 अगस्त: हरितालिका तीज, रोट/त्रिलोक तीज (दिग. जैन), सिद्धिविनायक चतुर्थी व्रत, श्रीगणेशोत्सव प्रारम्भ, सामवेदी उपाकर्म, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष-जैन), सूर्य सायन कन्या राशि में प्रात: 5.10 बजे- सौर शरद् ऋतु प्रारम्भ, वैधृति महापात रात्रि 10.54 से देर रात 3.10 तक
24 अगस्त: ऋषि पंचमी, वाराह पंचमी (जम्मू-कश्मीर), गुरु पंचमी (उडीसा), संवत्सरी (पंचमी पक्ष-जैन), पर्युषण पर्व (दशलक्षण व्रत) प्रारम्भ- दिगम्बर जैन, Khordad Sal (Parsi)
25 अगस्त: सूर्यषष्ठी व्रत, लोलार्क षष्ठी (काशी), बलदेव छठ (ब्रज), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, चंदनषष्ठी (जैन), 29 अगस्त तक पुष्पांजलि व्रत (दिग.जैन), कालू निर्वाण दिवस (जैन)
26 अगस्त: मुक्ताभरण सप्तमी व्रत, संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल,उडीसा), निर्दोष सप्तमी (जैन), अवधूत भगवान राम जयंती (काशी)
27 अगस्त: श्रीदुर्गाष्टमी, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, श्रीराधाष्टमी व्रतोत्सव, स्वामी हरिदास जयंती (वृंदावन), दूर्वाष्टमी व्रत,16 दिन का महालक्ष्मी व्रत-लक्ष्मीकुण्ड में स्नान प्रारंभ (काशी), सगिणा बधणु (सिन्धी), अनुराधा में ज्येष्ठागौरी का आवाहन, गंगाष्टमी, शारदाष्टमी, लल्लेश्वरी जयंती (कश्मीर), नि:शल्य अष्टमी (दिग. जैन), मदर टेरेसा जयन्ती, दुबडी आठें, (श्वेत. जैन)
28 अगस्त: श्रीराधाष्टमी व्रत (महाभागवतों का), ज्येष्ठा में ज्येष्ठागौरी की पूजा, श्रीचंद्रनवमी, अदुख नवमी, आचार्य तुलसी पट्टारोहण दिवस (जैन)
29 अगस्त: श्रीमद्भागवत सप्ताह प्रारंभ, मूल में ज्येष्ठागौरी का विसर्जन, नन्दा नवमी, अवनीमूलम् (दक्षिण भारत)
30 अगस्त: दशावतार दशमी व्रत, सुगन्ध-धूप दशमी (जैन), तेजा दशमी, महारविवार व्रत, श्रीरामदेवपीर नवरात्र-मेला पूर्ण (राजस्थान)
31 अगस्त: पद्मा एकादशी व्रत, पार्श्व-परिवर्तनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी, कर्मा-धर्मा एकादशी (बिहार-झारखण्ड), दोल ग्यारस (मध्यप्रदेश)
No comments:
Post a Comment
आपका ब्लाग जगत में हार्दिक स्वागत है ?