Tuesday, March 31, 2009

पर्व त्यौहार

अप्रैल सन् 2009

1 अप्रैल: वासन्तीय सूर्यषष्ठी व्रत (चैती छठ), यमुना जयंती, बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी, नवपद ओली प्रारम्भ (जैन), श्रीचिन्तामणि गणेश-दर्शन (उज्जैन)

2 अप्रैल: वासन्ती दुर्गा-पूजा प्रारम्भ, महासप्तमी व्रत, कालरात्रि सप्तमी, कमला सप्तमी, भास्कर सप्तमी, पत्रिका-प्रवेश, अर्धरात्रि में महानिशा-पूजा

3 अप्रैल: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी, मध्याह्न-व्यापिनी नवमी में श्रीरामनवमी व्रतोत्सव, तारा महाविद्या जयंती, स्वामी नारायण जयंती (अक्षरधाम), अयोध्या-परिक्रमा, मेला बाहू फोर्ट और भगवती उमा जयंती (जम्मू-कश्मीर), साईबाबा उत्सव प्रारम्भ (शिरडी), पुष्पांजलि व्रत पूर्ण (दिगं. जैन), आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण (जैन)

4 अप्रैल: नवरात्र व्रत का पारण, धर्मराज दशमी, चैत्री विजयादशमी (मिथिलांचल), दशहरा (मालवा), साईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी)

5 अप्रैल: कामदा एकादशी व्रत, श्रीलक्ष्मी-नारायण दोलोत्सव, लीलाशाह जयंती (सिन्धी), फूलडोल ग्यारस, श्रीबाँकेबिहारी का फूल-बंगला बनना शुरू (वृंदावन), Palm Sunday (Christian)

6 अप्रैल: एकादशी व्रत (निम्बार्क), मदन द्वादशी, श्रीहरि-दमनकोत्सव, विष्णु द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी- ज्योति, तिथिवासर प्रात: 6.56 बजे तक, व्यतिपात महापात दोपहर 2.36 से सायं 6.34 तक

7 अप्रैल: भौम प्रदोष व्रत (ऋण-मोचन हेतु), अनंग त्रयोदशी, महावीर जयन्ती (जैन), रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिगं. जैन)

8 अप्रैल: दमनक चतुर्दशी, श्रीचिन्तामणि गणेश दर्शन-यात्रा (उज्जैन), मदन-भंजिका चतुर्दशी व्रत (मिथिलांचल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), ग्यारहवीं शरीफ (मुस.), दशलक्षणव्रत पूर्ण (दिग. जैन)

9 अप्रैल: स्नान-दान-व्रत की चैत्री पूर्णिमा, सत्यनारायण व्रत-कथा, श्रीहनुमान जयंती महोत्सव (संकटमोचन मंदिर- काशी, सालासर, मेंहदीपुर), सर्वदेवदमनकोत्सव, श्रील श्यामानंद प्रभु का आविर्भावोत्सव, छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि, श्रीद्वारकाधीश छप्पन भोग (मथुरा), सिद्धाचल यात्रा (जैन), वैशाख स्नान-नियम प्रारंभ, अग्रोहा मेला,Pesach (Jewish)

10 अप्रैल: कच्छपावतार जयंती, षोडशकारण व्रत समाप्त (दिग. जैन), Good Friday (Christian)

11 अप्रैल: आशा द्वितीय (आसो दूज), Easter Saturday (Christian)

12 अप्रैल: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत (पश्चिम भारत) में, Sunday (Christian)

13 अप्रैल: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत (पूर्वी भारत में), सूर्य की मेष-संक्रान्ति रात्रि 12.47 बजे, वैशाखी, मीन (खर) मास समाप्त

14 अप्रैल: मेष (सतुआइन) संक्रान्ति का विशेष पर्वकाल प्रात: 7.11 बजे तक, सामान्य पुण्यकाल मध्याह्न तक, हरिद्वार में कल्पवास प्रारम्भ, मंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन), श्रीपंचमी (जम्मू-कश्मीर), चडक पूजा (बंगाल), अम्बेडकर जयंती, आर्यभट्ट जयंती, सौर नववर्ष प्रारंभ

15 अप्रैल: जूडिशीतल (मिथिलांचल), कोकिला षष्ठी, वेतालषष्ठी (जम्मू-कश्मीर), बंगाली नववर्ष 1416 प्रारम्भ 16 अप्रैल: शर्करा सप्तमी

17 अप्रैल: शीतलाष्टमी (बसौडा), कालाष्टमी

19 अप्रैल: चण्डिका नवमी व्रत, सूर्य सायन वृष राशि में शेष रात्रि 4.15 बजे, सौर ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ, वैधृति महापात रात्रि 12.06 से 4.42 तक,Low Sunday (Christian)

20 अप्रैल: पंचक्रोशी- पंचेशानि यात्रा प्रारम्भ (उज्जैन)

21 अप्रैल: वरूथिनी एकादशी व्रत, श्रीवल्लभाचार्य जयंती महोत्सव, श्रीवल्लभाब्द 532 प्रारंभ, मंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन)

22 अप्रैल: प्रदोष व्रत, वसुन्धरा दिवस

23 अप्रैल: मासिक शिवरात्रि व्रत, बाबू कुँवर सिंह जयंती (बिहार), अक्कलकोट के श्रीस्वामी महाराज की पुण्यतिथि

24 अप्रैल: पितृ-श्राद्ध की अमावस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)

25 अप्रैल: स्नान-दान की वैशाखी अमावस्या, शनैश्चरी अमावस, शुकदेव मुनि जयंती, पंचक्रोशी-पंचेशानि यात्रा पूर्ण, अष्टाविंशति तीर्थयात्रा (उज्जैन)

26 अप्रैल: नवीन चन्द्र-दर्शन, महर्षि पाराशर जयंती

27 अप्रैल: अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, चंदनयात्रा, श्रीबाँकेबिहारी के वार्षिक चरण-दर्शन (वृंदावन), मातंगी महाविद्या जयंती, त्रेतायुगादि तिथि, वर्षी तप-पारणा (जैन), त्रिलोचन -दर्शन (काशी)

28 अप्रैल: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी, श्रीमंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जैन), रोहिणी व्रत (दिग. जैन)

29 अप्रैल: आद्यशंकराचार्य की 2516वीं जयंती, श्रीरामानुजाचार्ज जयंती (द.भा.), सूरदास जयन्ती 531वीं 30 अप्रैल: चंदनषष्ठी (बंगाल)

4 comments:

  1. अलका जी आपने बढे ही विस्तृत ढंग से इस माह के व्रत-त्यौहारों का वर्णन किया है....इसकी जरूरत भी थी धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. ये तो आपने बडी ही शानदार और उपयोगी जानकारी लगा दी. वर्ना लाला रामस्वरुप का कैलेंडर देखना पडता है हमेशा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. नमस्कार विधू जी
    सधन्यवाद

    ReplyDelete

आपका ब्लाग जगत में हार्दिक स्वागत है ?